Friday, May 15, 2020
आत्मा एक सत्य
जय श्री गणेश
आत्मा एक सत्य है
परमात्मा एक अटल सत्य है
आत्मा का स्त्रोत परमात्मा है
आत्मा का उद्गम व् विलय परमात्मा में ही निहित है
काल के पटल पर आत्मा माया की संधि स्वीकार करती है
और निर्धारित रूप रेखा पर यात्रा हेतु जीवन धारण करती है
जीवन की कोई से सिमित परिभाषा नहीं
यह यात्रा का अनंत स्वरुप है
विविद वाहन विविद विश्राम स्थल पर भीतिरि संस्कृति एक
विविद वाद अपवाद से जुडी स्वयं के अस्तित्व हेतु प्रयासरत आत्मा
परमात्मा को पाने हेतु स्वयं के अवलोकन से स्वय तक पहुंचने की प्रयासरत
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद