Friday, May 15, 2020
कठिन काल
जय श्री गणेश
कठिन काल यधपि सभी प्राणिओ पर समान रूप से प्रगट होता है
पर मानव हेतु यह विशेष कठिनता का सूचक होता है
यह काल सांसारिक कर्मो के साथ साथ आत्म मंथन का समय भी होता है
मंथन से अमृत तत्व की प्राप्ति होती है
आत्म मंथन चेतना का विषय है
यहाँ आत्म ज्ञान ही सहायक होता है
आत्म ज्ञान हेतु अंतर मुखी चिंतन परम सेतु है,
जो जीव को उसके मूल स्वरुप से मिला सकता है
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद