Friday, May 15, 2020
भगवान् की कृपा
जय श्री गणेश
भगवान् की कृपा के बिना कोई भगवान के भक्ति मार्ग पर चल नहीं सकता
भगवान् की कृपा से ही भगवान के भजन के प्रति मन सजग होता है
भगवान् की कृपा पा कर ही जिव धन्य गति को परैत होता है
भगवान् की कृपा पा कर ही कोई भगवान का सामीप्य पा सकता है
भगवान की कृपा पाने का सुगम साधन है प्रेम
भगवान् से प्रेम करो भगवान् की रचना से प्रेम करो भगवान के सत्य से प्रेम करो
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद