Friday, May 15, 2020
देव तत्व का उदय
जय श्री गणेश
मनुष्य में देव तत्व का उदय
वसुंधरा में देव लोक अवतरण सामान है
यह व्यक्तित्व निर्माण की सीमा ही नहीं
अपितु धर्म अवतरित सत्य का दिव्य प्रकाश है
यह आकाश लोक व् पृथ्वी के दिव्य दर्पण की सीमा है
यह मानव जाती के कल्याण का परम सूत्र भी है
यह अध्यात्म शक्ति के अनंत सागर में स्नान से सहज प्रगट उपलब्धि है
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद