Sat Guru

Sat Guru
Bhagwan Shiv

Friday, October 3, 2008

कूष्माण्डा

देवी भगवती दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप का नाम कूष्माण्डा है। अपनी मंद हंसी के कारण इन्हें कूष्माण्डादेवी के नाम से जाना गया इन्हीं देवी ने अपनी मधुर परमानन्दमय मुस्कान से ब्रह्माण्ड की रचना की-यही सृष्टि की आदि स्वरूपा आदि शक्ति हुई -इनकी आठ भुजाएं हैं इसी कारन ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी विख्यात हैं इनके हाथों में क्रमश:कमण्डल, धनुष बाण, कमल, पुष्प, अमृतपूर्णकलश, चक्र तथा गदा व सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है इनका वाहन सिंह है भगतो को अभय दान देना ही श्री माँ का परम स्वरुप है इनकी उपासना से जीव यहाँ सब सुख पा लेते है और अंत में परमगति को प्राप्त होते है नवरात्रों में की गई पूजा परम फल दाई कही गई है थोडी सी पूजा, थोड़ा सा सत्य, थोड़ा सा ध्यान कुछ समर्पण बस यही माँ की अस्सेम कृपा पाने हेतु परम सूत्र है बड़ी दयालु है श्री माँ _श्री माँ के चरणों में बारम्बार प्रणाम

दुर्गतिनाशिनी त्वंहिदारिद्रादि विनाशिनीम

जयंदाधनदां कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम

जगन्माता जगतकत्रीजगदाधार रूपणीम

चराचरेश्वरी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम

त्रैलोक्यसुंदरीत्वंहि दुख शोक निवारिणाम

परमानंदमयी कूष्माण्डे प्रणमाम्यहम

Fourth day of Sri Sri Navratras belongs to divine mother krishmanda, being heaving a light smile full of bliss and blessings for devotees mother named as krishmanda.

As per the quotes of saints bode of divine mother is in the core of sun or core of sun being regulated by the mercy of divine mother. Sri Sri divine Mother is also known for being creator of this universe and light their in.

Eight hands of divine blessing reflect welfare from all the eight direction of space. Kamandal, gadha, arrows, charka, pitcher full of nectar, dhanush, lotus and chanting nodes are glorified in the hands of divine mother.

Compassionate is mother all the way, caring like any thing on the subject of life, those adore the lotus feet of divine mother attain the wisdom of life as human for here and here after.

Obeisance’s to the lotus feet of Sri Sri Maa krishmanda

May lord bless all.

Thanks please.