आज परम पावन प्रदोष पर्व है,
यह शिव कृपा का प्रारूप है व् भक्तो के लिए परम सुख का साधन भी है
सोम प्रदोष होने से मानव जीवन के लिए परम शुभ है,
सोम अतार्थ अमृत प्रदाता, सोम अतार्थ दिव्य औषधि प्रदाता, सोम अतार्थ मन को विशुद्ध गति प्रदाता,
सोम भगवान् शिव का अनन्य भक्त व् दास है जो शिव भक्तो पर असीम कृपा करता है
सोम प्रदोष पूजा कर भक्त भगवान शिव के ही नहीं अपितु श्री चंद्र देव की कृपा के पात्र भी होते है
प्रदोष पूजा में संकल्प ही सर्वोपरि है साधन विशेष की व्यवस्था का अधिक महत्व नहीं है
प्रदोष पूजा में स्वभाव की सरलता, भक्ति भाव व् समर्पण ही परिपूर्ण साधन है
प्रदोष काल में की गई पूजा परम फल दे मानी गई है,
सभी पर भगवान की कृपा हो
कृपया धन्यवाद