Thursday, June 11, 2020
Jai Maa Kali
जय श्री गणेश
भगवती काली कल्याणी के रूप में सदैव से जानी जाती है
इनका वर्ण श्याम है जो स्वयं में सभी रूपों को समाये रहता है
भक्तो के विकार शून्य ह्रदय मंदिर में सहज ही प्रगट हो कर उन्हें धन्य करती है
यही माँ काली मसान में ज्ञान अग्नि रूप ले शिव सहाई होती है
और जीवात्मा के पुण्य मार्ग को प्रकाशित करती है
भगवती काली चित शक्ति में समाहित हो भक्त के कल्याण मार्ग को प्रकाशित करती है
अमृत तत्व बोधक चन्द्रमा श्री भगवती काली की सेवा में सदैव तत्पर रहता है
त्रिगुणातीत निर्विकारा दिव्य स्वरूपणी भक्त कल्याण हेतु पुनः पुनः धरा को धन्य करती है
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद