Thursday, June 11, 2020
सूर्य संक्रांति
जय श्री गणेश
जल भावना का प्रतीक है
भावना आत्मा का संसर्ग है
सूर्य विराट ब्रह्म स्वरुप है
अग्नि सूर्य का एक प्रतिबिम्ब है
जो किसी का भी भक्षण कर सकती है
और सूर्य संक्रांति किसी भी संक्रमण को
जो भावना के विरुद्ध हो उसे समाप्त कर सकती है
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद