Tuesday, June 9, 2020
कठिन काल
जय श्री गणेश
कठिन काल में धैर्य, संयम व् अध्यात्म के सत्य का परम सहारा होता है
यधपि कठिनाई में यह तीनो सहज संभव नहीं पर सहज मार्ग भी यही है
काल कोई भी रूप ले जल्द ही वह निज गति को प्राप्त होता है
आत्म विश्वास और स्वयं के सत्य से जुड़े रहने का अपना लाभ है
परमात्मा के सत्य में आश्रय बहुत मदद करता है
परमात्मा सभी पर कृपा करे
कृपया धन्यवाद