कठिन काल में शनि बहुत प्रकार से सभी की मदद करते है विशेष तोर पर दीन हीन व्यक्ति की बहुत मदद करते है शनि देव-अवश्य ही शनि काल कठिन होता है और यह जीवन की परीक्षा का समय होता है और जीव को विचलित नहीं होना चाहिए क्यों की वहा उनके साथ भगवान् शनि देव होते है और वह भगवान् है अवश्य ही भगवान् करुनामय है दयालु है दीनपर्वर है शनि देव